आप जब सुकमा के बारे मे दूर बैठे सुनते है या न्यूज़ मे देखते है तो जाहीर सी बात है की आपको धमाको के बारे मे ज़्यदा पता चलता होगा | लेकिन मै और मेरे कुछ साथियो ने इसे एक अलग नजीरिए से देखने की कोशिश की है |कुछ कारण जिस वजह से मै सुकमा को अपने जेहन से नहीं निकाल सकती या आपको प्यार हो सकता है वे यह है –

 पक्के रास्ते के बगल मे खूबसूरत पेड़ो के साथ चलना –

Education City

Education city के स्ट्रक्चर को देख पाना क्यूकी यहा की कलेक्टर ऑफिस , ज्ञानोदय , साइन्स पार्क और इन सब के बीच का खुला मैदान इसे अलग बनाता है | क्यूकी मैंने तो सायद ही इतनी बड़ी और इतनी खुले स्थान वाले सरकारी ऑफिस अब तक के अपने सफर मे देखा होगा | 

Sarda Talkies – जहा लोग दांतेवाड़ा जो की 80 km के आसपास है और मलाकांगीरी जो की 25 km के आसपास इन दो जगहो से लोग सिनेमा का आनंद लेने आते है | यह आपको PVR और अन्य सिनेमाघर की तरह हर सुविधा की अपेक्षा तो नहीं रख सकते लेकिन यह 100 रुपए मे एक सुरक्षित और सभ्य जगह का आनद जरूर देगा | 

2017 से लेकर अब तक कई नयी जगहो का खुलना –

Rathi मार्ट – यह मार्ट मे आपको हर तरह की वस्तु एक जगह मिलेगी | खासकर कुछ ब्रांड के वस्तु जो एक मध्य वर्ग के घरो मे इस्तेमाल की जाती है | जैसे – अमूल के product , cake बनाने की वस्तु ,थोड़े डिज़ाइनर कप प्लेट इत्यादि…….

Tea Types – यह एक जगह है जहां आपको अलग – अलग non  alcoholic drinks का लुफत उठा सकते है | सुकमा मे इस तरह का जगह होना नया है | मैंने यहा youth को अपने दोस्तो के साथ आते देखा है , कुछ बड़े घर और मध्य घर  के लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने आते है | कुछ ऐसे लोग भी दिखे है जो अपने काम से जुड़ी मीटिंग करते है | 

मै अगर इस स्थान को सुकमा के लिए  café coffee day का नाम दु तो कुछ गलत नहीं होगा | 

Teacher Café – यह cafe एक टीचर और उनकी साथी के द्वारा ही चलाया जाता है | खास बात इस कैफ़ की यह है की इनहोने इसे छोटे स्थान मे ही इसके माहौल का खास ध्यान रखा है | आपको यहा खुले मे बैठ के अच्छा लगेगा और साथ मे उन खाने की चीजों का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा जो अक्सर शहरों मे मिलती है | जैसे – pizza , nuggets , चाय के  अलग – अलग flavor और mocktails इत्यादि | 

C मार्ट –  इसकी शुरुवात इसी साल छतीसगढ़ दिवस के दिन किया गया था | यह मार्ट खासकर SHG को शस्क्त करने के उदेश्य से बनाया गया है | इसलिए आपको यहा  कोदो , रागी , महुआ का आचार , रागी का cookies ऐसी वस्तु खरीदने का मौका मिलेगा | जो की बाकी मार्ट के दामो से काफी किफ़ायती है | जो वस्तु इस मार्ट मे मिलती है वह छत्तीसगढ़ के अलग – अलग जिले के SHG या वहाँ के स्थानिए लोगो के द्वारा बनाए गए होते है | 

बैंको के कई ब्रांच 2017 से 2022 के बीच मे खुले – Axis bank , ICCI बैंक और HDFC बैक | 

एक विसलेशन 

इन सब जगहो की उपस्थिती ने सुकमा मे एक बदलाव की शुरुवात कह लीजिये या ऐसा हो रहा है सुकमा मे वो कह लीजिये उसका प्रमाण देता है यह कुछ  बिन्दु –

अगर राठी मार्ट को ले तो वहाँ मे अधिकतर महिलाए आपको सारा कार भार संभालते दिखेगी बाकी दुकानों के मुक़ाबले |

मार्ट के उपस्थिती से कई छोटे दुकानों की जगह लोगो ने अपने घर के ख़रीदारी इस मार्ट मे करते हुये दिखेगे | कई बार कुछ गाँव के लोग जब सुकमा आते है तो इस मार्ट को घूमने या खिरीदारी करने आते है | 

नए खुले बैक की अगर बात करे तो अधिकतर लोग आपको अलग राज्य या जिले से मिलेगे स्टाफ के रूप मे |

Tea type और Teacher café की बात करे तो इन्हे शुरू करने वाले/ कार्य  यहा के स्थानिए लोग के बजाए आसपास के सटे हुये जिले  के मूल निवासी  है | लेकिन इन दो जगहो ने काफी भीड़ इकठा की है youth की | शायद वो खाने की वस्तु भी हो सकती है या दोस्तो के साथ समय बिताना भी हो सकता है | 

सिनेमा घर तो कुछ साल पहेले से भी रहा है | लेकिन आपको यहा हर तरह की जनता आते दिखेगी – लड़के लडकीय जो गाव मे रहेते है और कॉलेज जाने के उम्र मे है | सुकमा के अधिकारी और मध्य वर्ग के लोग भी यहा आपको दिखेगे | 

आप भी देखे सुकमा, एक प्याली चाय और कॉफ़ी के साथ बातों में और नज़रों से अनुभव करें शोर जो धमाकों से दूर है।